क्रिसमस डे पर उत्तराखंड समिति के सदस्यों ने फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को बांटे कम्बल और गर्म कपड़े
ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा शहर के आसपास फूटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती शर्दी में कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” पिछले 7-8 वर्षों से लगातार शहर के आसपास रह रहे गरीब व बेसहारा लोगों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी आदि वितिरित करती आ रही है। इसी क्रम में बुद्धवार रात को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने सबसे पहले जगतफार्म मार्केट के बाहर फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों में बांटे गर्म कम्बल वितरित किये. उसके बाद सभी सदस्य डेल्टा-1 गए, जहाँ मेट्रोस्टेशन के नजदीक मेट्रोलाइन के नीचे बने फूटपाथ पर सो रहे गरीब व बेसहारा लोगों को भी कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटे. अंत में संस्था के सदस्यों ने जीटा-2 जाकर वहां रह रहे गरीब, बेसहारा लोगों को भी कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटे.
इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा, जनेंद्रपाल रावत, के.एन कांडपाल, बच्ची राम रतूड़ी, केएन लखेड़ा, केके पंत, तारा दत्त शर्मा, केसी पन्त, दिलीप नेगी, योगेश जोशी, सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, खिमानन्द फुलारा, राजपाल सिंह, भैरवदत्त मुन्डेपी आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड समिति ने ग्रेनो शहर में चलाया स्वच्छता अभियान
ग्रेटर नोएडा: शहरवासियों में सफाई के प्रति जन-जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने रविवार सुबह शहर के रामपुर मार्किट के समीप सफाई अभियान चलाया। बतादें कि रामपुर के सामने सेक्टर गामा-1 के गेट नंबर-4 के पास सर्विस रोड़ पर साप्ताहिक शनि बाजार लगता है। अक्सर देखने में आता है कि दूसरे दिन सुबह यहाँ सड़क पर जगह-जगह सब्जियों के पत्तों/डंठल इत्यादि के साथ प्लास्टिक की पन्नियाँ, पोलीथीन आदि बिखरी पड़ी रहती हैं। जिन्हें गाय एवं अन्य जानवर खा जाते हैं। जिसकी वजह से जानवरों की मौत हो सकती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने आज सुबह करीब 6 बजे गामा-1 के गेट नंबर-4 पर एकत्रित होकर सर्विस रोड़ के आसपास सफाई अभियान चलाया। समिति के सदयों ने यहाँ रात को लगी सब्जी मंडी के कारण फैली हुई प्लास्टिक की पन्नियाँ, पोलीथीन को एकत्रित कर बड़े-बड़े बैग में भरकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कूड़ा निस्तारण सेंटर भिजवाया। इस स्वव्छ्ता अभियान में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा, समिति के वरिष्ठ सदस्य केएन लखेड़ा, कृष्णा पन्त, सुभाष मुंडेपी, सीएम राणा, सुशील पन्त आदि अपनी सहभागिता दी।
उत्तराखंड समिति ने निर्धन बच्चों के लिए संचालित स्कूल को एयर कूलर भेंट किया
ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा मंगलवार को डेल्टा 3 के सांई अक्षरधाम मंदिर में सांई कृपा सोसायटी’ द्वारा टिन शेड में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित “सांई अक्षरधाम विद्यापीठ स्कूल” में पढने वाले बच्चों को इस भयंकर गर्मी से राहत दिलाने हेतु स्कूल को एयर कूलर भेंट किया। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” समय समय पर क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को भली भांति निभाती आ रही है। फिर चाहे वह बीते मई महीने में कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग से बेघर हुए परिवारों के करीब 250 लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करना हो या भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शरबत वित्ररण कार्यक्रम हो, संस्था हमेशा ही जरुरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है।
समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि निर्घन बच्चों के लिए इस स्कूल को संचालित करने वाली ग्रेटर नोएडा की संस्था सांई कृपा सोसायटी’ डेल्टा 3 द्वारा उनके पास स्कूल के लिए एयर कूलर की व्यवस्था करने हेतु आग्रह पत्र आया था. जिस पर संस्था की कार्यकारिणी ने टिन शेड में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित इस स्कूल की वास्तविक आवश्यकताओं की जानकारी लेने के बाद स्कूल को एयर कूलर देने का निर्णय लिया. जिसके बाद आज संस्था के सदस्यों ने खुद स्कूल पहुंचकर बच्चों के लिए एयर कूलर भेंट किया. इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्कुट और जूस के डिब्बों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाओं ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस विद्यालय में 70 बच्चे पढ़ते हैं और चौथी कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है। किताबी ज्ञान के साथ- साथ बच्चों को सामान्य ज्ञान, सामान्य शिष्टाचार व साफ -सफाई के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाती है। सभी अध्यापिकाएं निशुल्क पढ़ाती हैं और इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, के एन कांडपाल, जैनेन्द्र रावत, ड़ीएस नेगी, तारा दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने कासना में 250 से ज्यादा पीड़ितों को कपड़े एवं खाने के पैकेट बांटे
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” के सदस्यों ने आज कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग से बेघर हुए परिवारों के करीब 250 से ज्यादा पीड़ितों को कपड़े, खाने के पाकेट, बिस्कुट्स, पानी की बोतल सहित अन्य राहत सामग्री वितरित की। बातादें कि बीते 7 मई को कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग लगने से 55 परिवारों के करीब 250 लोग बेघर हो गए थे। देवभूमिसंवाद.कॉम न्यूज़ पोर्टल सहित पूरे स्थानीय मिडिया द्वारा इस घटना को जोरशोर से उठाने के बाद शासन-प्रशासन सहित शहर की तमाम सामाजिक संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आई।
जिसमे बीते मंगलवार को एक्टिव सिटीजन टीम, व्यापार मंडल, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, रामलीला कमेटी व महिला शक्ति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटी थी।
परन्तु वहां के हालात को देखकर लौटे “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने समिति के सामने पीड़ितों की और ज्यादा मदद की इच्छा जातई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में छोटे बच्चों से लेकर, महिलाएं, एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। जिन्हें दो वक्त के खाने बाद सबसे ज्यादा जरुरत कपड़ों की है। जेपीएस रावत के एक आवाहन पर समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों और आस-पड़ोस से पीड़ितों के लिए कपड़े इकट्ठे किये. और आज रविवार को समिति के सदस्य अपनी-अपनी गाड़ियों में 250 पीड़ितों के लिए इतने कपड़े लेकर गए कि हरएक पीड़ित को 4 से 5 जोड़ी कपड़े मिल गए। कपड़े मिलने पर पीड़ितों के चहरे पर झलक रही ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी। कपड़ों के अलावा सभी को दिन के भोजन के रूप में खाने के करीब 300 पैकेट, बिस्कुट्स, पानी की बोतले इत्यादि भी दी गई।
अगर इंसान के मन में किसी पीड़ित की मदद करने की इच्छा हो तो उसके लिए रास्ते अपने आप बन जाते हैं। जरुरत है तो सिर्फ सोच और इच्छाशक्ति की. आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने जो काम किया है। वो भले ही पढने या सुनने वालों को बहुत बड़ा न लगे, परन्तु पिछले 12 दिनों से एक ही जोड़ी कपड़ों को पहने हुए पीड़ितों को जब उत्तराखंड समिति की ओर से कपड़े मिले तो उनके चेहरों पर उस समय जो ख़ुशी थी उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि समिति द्वारा किया गया यह नेक कार्य बड़ा नहीं बल्कि बहुत बड़ा है।
इस मौके पर उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के साथ समिति के सदस्य जनेन्द्र रावत, ललित पडलिया, हेम पांडे, केएन लखेड़ा, बच्ची राम रतूड़ी, कृष्ण कुमार पंत, तारा दत्त शर्मा, एमसी भट्ट, सुभाष कोटनाला, केएन कांडपाल, डीएस असवाल, संतोष शाह, राजू सनवाल, सुभाष मुंडेपी, सुबोध चंदोला, एलके जोशी, शंकर कांडपाल, एसएस नेगी, प्रभाकर शाही, हेम चन्द भट्ट, डी सी, तिवारी, सुशील डबराल, सुशील पंत, जीसी भट्ट, श्रीमती भारती रावत एवं मिश्रा जी आदि सदस्यों ने इस नेक कार्य में अपना अमूल्य समय दिया। इसके अलावा समिति के सभी सदस्यों ने इस नेक कार्य के लिए कपड़े एवं धनराशि देकर मदद की।
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने आज ग्रेटर नोएडा शहर के व्यस्ततम रामपुर गोल चक्कर पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। समिति के सदस्यों ने चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में राहगीरों व शहर के अन्य निवासियों को ठंडा शरबत पिला कर एक और सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति हर साल गर्मियों के मौसम में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में राहगीरों के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमे समिति के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
रविवार को समिति के सदस्यों ने करीब 10 बजे से रामपुर गोलचक्कर के नजदीक शरबत वितरण कार्यक्रम चलाया जो लगभग डेढ़ घंटे तक चला। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के साथ समिति के सदस्य जनेन्द्र रावत, आर सी शर्मा, डीएस नेगी, ललित पडलिया, केएन कांडपाल, हेम पांडे, ओपी ध्यानी, नन्द किशोर सुंदरियाल, सुबोध नेगी, बच्ची राम रतूड़ी, कृष्ण कुमार पंत, हर्ष जोशी, जेडी डोभाल, दीवान सिंह भाकुनी, चंद्रा नौटियाल, तारा दत्त शर्मा, अशोक उपाध्याय, डीएस असवाल, कृष्णा पंत, संतोष शाह, दलीप सिंह नेगी, राजू सनवाल, सुभाष मुंडेपी, सुबोध चंदोला, एलके जोशी, योगेश जोशी, नरेश नैनवाल, शंकर कांडपाल, खिमानंद फूलारा, मास्टर लकी चंदोला, मास्टर सात्विक मुण्डेपी, मास्टर आदित्य, मास्टर प्रवीन जोशी आदि सदस्यों ने निस्वार्थ सेवा प्रदान की।