7 मार्च 2023: उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम में महिला मंडलियों ने जमाया रंग
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 स्थित गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के कारण उपजे हालातों के चलते होली मिलन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित नहीं हो पाया था। परन्तु इस बार बेहतर हालात होने के बाद समिति द्वारा मंगलवार को गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस बार समिति के सदस्यों की मांग पर होली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टरों की महिला मण्डलियों द्वारा होली पर आधारित गीतों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गयी थी। जिनमे सेक्टर अल्फा-2 की महिला मण्डली विजेता बनी जबकि सेक्टर 36 की महिला मण्डली उप विजेता रही। इसके साथ ही बच्चों का डांस कम्पटीशन भी रखा गया था।
मंगलवार को करीब 4 बजे शुरू हुए होली मिलन समारोह में सबसे पहले समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। उसके बाद सेक्टर अल्फा 2 और सेक्टर 36 की महिला मण्डली द्वारा होली के गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गयी। जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द लिया। अंत में समिति द्वारा तय किये गए निर्णायक मंडल द्वारा सेक्टर अल्फा-2 की महिला मण्डली को विजेता घोषित किया गया। जबकि सेक्टर 36 की महिला मण्डली उपविजेता रही। विजेता तथा उप विजेता टीमों को समिति द्वारा मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
उसके बाद देर शाम को सभी लोग सपरिवार होलिका दहन के लिए गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। जहाँ पंडित भैरव दत्त मुंडेपी ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ।
होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्य यंत्रों में होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों सहित 500 से ज्यादा सदस्य मौजूद थे। समित द्वारा सभी के लिए निशुल्क रात्रि भोज की व्यवस्था की गई थी। समिति के अध्यक्ष जीपीएस रावत ने बताया कि इस साल पहली बार होली मिलन समारोह में महिला मंडलियों का कार्यक्रम शामिल किया गया, जिसमे 2 सेक्टरों की टीमों ने प्रतिभाग किया, अगली बार होली मिलन पर अन्य सेक्टरों एवं सोसाइटियों की महिला मण्डली भी भाग लेंगी जिससे कि यह प्रतियोगिता और भी रोचक होगी।
8 जनवरी 2023: ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंडियों का महासम्मेलन, उत्तराखंड समाज को एकजुट एकमुठ करने का एक प्रयास
प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज को एकजुट एकमुठ करने के लिए एक अच्छी पहल की जा रही है। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आगामी 8 जनवरी 2023 (रविवार) को उत्तराखंडियों का महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। महासम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा में रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियों का आह्वान किया है।
इस महासम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के बारे समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने देवभूमि संवाद से बात करते हुए विस्तार पूर्वक बताया कि प्रवासी उत्तराखंड समाज की संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” का गठन वर्ष 2008 में कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा किया गया था। धीरे-धीरे हमारे समाज के लोग संस्था से जुड़ने लगे और अब तक करीब एक हजार से ज्यादा परिवार इस संस्था से जुड़ चुके हैं। परन्तु अभी भी यह संख्या यहाँ रह रहे उत्तराखंडियों की तुलना में बहुत कम है।
उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था से जुड़े ज्यादातर लोग अल्फ़ा, बीटा, गामा, डेल्टा, सेक्टर 36 तथा ओमिक्रोन आदि सेक्टरों में रहने वाले प्रवासी हैं। जबकि ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों के मुकाबले उत्तराखंड समाज के लोग सोसाइटियों में ज्यादा रहते हैं। जो अब तक हमारी इस संस्था और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से अनभिज्ञ हैं। हमारा उद्देश्य है कि अपने समाज के उन लोगों को भी एकजुट एकमुठ कर एक प्लेटफार्म पर लाया जाये। जिससे कि पूरे समाज के लोग सामूहिक रूप से अपनी तीज त्योहारों को मना सके तथा सुख दुख में एक दूसरे के भागीदार बन सके।
इसी उद्देश्य से उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने आगामी 8 जनवरी (रविवार) को आशीर्वाद पैलेस, नियर ग्रैंड अम्रपाली सोसायटी, सैक्टर Zeta -1, ग्रेटर नौएडा में एक भव्य उत्तराखंडी महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह महासम्मेलन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 तक चलेगा।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के महासचिव तारा दत्त शर्मा ने बताया कि संस्था सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती है। इसीक्रम में समित के प्रयास से आगामी 17 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड की माँ धारी देवी तथा भगवान नागराजा की पवित्र देव डोली यात्रा का आपके शहर में आगमन है। जिसमे उत्तराखंड समाज ही नहीं अपितु समस्त ग्रेटर नोएडा वासी प्रातः 10:00 से शाम 4:00 बजे तक गौरी शंकर मंदिर गामा -1 में अपनी मनोकामना लेकर माता के दर्शनों तथा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आ अकते हैं। इस दौरान पसाद वितरण की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।