उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा 17 नवम्बर 2012 को ग्रेटर नोएडा में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा शनिवार 17 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा स्थित धर्म पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों के साथ अन्य प्रांतों के लोगों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर चौधरी जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सायं 6 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत डी-डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की। गणोश वंदना के पश्चात जहां उत्तराखण्ड की स्वर साम्राज्ञी श्रीमती कल्पना चौहान एवं उनके सुपुत्र रोहित चौहान की जोड़ी ने अपने मधुर गीतों पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, वहीं लोकगायक हीरा सिंह राणा ने अपने लोक गीतों से दर्शकों को उत्तराखंड की याद दिला दी। हास्य कलाकार किशना बगोट ने अपनी व्यंग्यात्मक हास्य शैली से श्रोताओं को हंसाकर लोट-पोट कर दिया।
कलाकारों ने लोक नृत्य व संगीत के माध्यम से यह भी दर्शाने की कोशिश की कि आज किस तरह से गांवों का माहौल भी बदल गया है। लोग किस तरह अपनी संस्कृति व खान पान को भूलते जा रहे हैं।
इस अवसर पर देवभूमि स्मारिका 2012 का विमोचन किया गया। साथ ही साथ समिति की वेबसाईट www.uttarakhandgrnoida.com को भी लांच किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक डी.एस. रावत, अध्यक्ष जे.पी.एस.रावत, सचिव सुबोध कुमार नेगी, कोषाध्यक्ष दिवाकर उनियाल, उपाध्यक्ष ललित पडलिया, सलाहकार आर.सी. शर्मा एवं जनेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी एस.एस.नेगी, सांस्कृतिक सचिव दिनेश लमकोटी सहित समिति के सभी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।