1 नवंबर 2014 को बीटा 2 ग्राउंड, ग्रेटर नॉएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
1 नवंबर 2014 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा बीटा 2 क्लब ग्राउंड में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल वी. सी पंत ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. इसके बाद उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक मंगलेश डंगवाल द्वारा वर्ष 2013 में केदार खंड में आई प्राकृतिक आपदा पर श्रद्धांजलि गीत गाकर की गयी। इसके बाद कुमाऊनी लोक गायक बिसन हरियाला ने एक मधुर गीत घुघूती न बासा गाकर सभी को पहाड़ों की याद दिला दी. इसके बाद मीना राणा ने अपने मधुर गीतों से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया. हास्य कलाकार पुन्नू गुसाईं ने भी अपने चुटकुले व कॉमेडी से दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. रात १० बजे के बाद दर्शकों की फ़रमाईश पर सभी गायकों ने थिरकने वाले गाने गाकर सभी को खूब नचाया. इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की वार्षिक पत्रिका “देवभूमि स्मारिका” का विमोचन किया गया। साथ ही संस्था द्वारा ग्रेटर नॉएडा में पढ़ रहे उत्तराखंड के मेधावी छात्राओं कुमारी निशा शाही, अक्षिता नेगी व आभा को भी पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर सेवा निवृत एयर कैमडोर सी सी एम मुंडापि, जेपीएस रावत, समाज सेवी अलोक सिंह, विक्रम कसाना, डी.एस नेगी, सुबोध कुमार नेगी, ललित मोहन पडलिया, आर.सी. शर्मा, नरेश नैनवाल, जैनेन्द्र पल सिंह रावत, योगेश जोशी, त्रिलोक पवार, सत्येन्द्र नेगी, नन्द किशोर, आज़ाद मोहन, जे. पी. रावत, के. सी. पंत, रतूड़ी, संस्था के सभी सदस्यों के अलावा मीडिया के लोग भी मौजूद रहे।
होली की पूर्व संध्या ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न
होली की पूर्व संध्या पर दिनांक १६ मार्च २०१४ को श्री गौरीशंकर मंदिर, गामा १, ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. देर शाम पंडित आनंद वर्धन नौटियाल ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ। होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया. इस मौके पर भारी संख्या में समिति के सदस्य सपरिवार मौजूद थे. इससे पूर्व उत्तराखंड समिति द्वारा पिछले वर्ष उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता हेतु गठित टीम के सदस्यों को उनके विशेष योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया