उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने हंस फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाठ्य सामाग्री बांटी

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2014) के उपलक्ष्य में हंस फाउंडेशन के प्रेरणा श्रोत श्री भोले जी की प्रेरणा से हंस कल्चर सेंटर तथा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के द्वारा चार स्कूलों में (गामा प्रथम – अपना स्कूल, एल्फा प्रथम दिशा स्कूल, गायत्री ज्ञान मंदिर समिति स्वर्णनगरी एवं ग्रीन व्यू सिटी के स्कूल में 500 निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षण समाग्री (कापियां, पेन्सिल, रबड़, कटर, पेन्सिल बाक्स एवं बिस्कुट) का वितरण किया गया।
इस अवसर अध्यक्ष श्री जेपीएस रावत, सुबोध नेगी, महिपाल नेगी, आर सी शर्मा, जैनेन्द्र पाल रावत, दिनेश, दिवाकर  उनियाल, आजाद, बच्ची राम, जयप्रकाश रावत, योगेश जोशी, के.सी. पंत, कोटनाला, हेम पाण्डेय, गैरोला, मोहन डोंडियाल, आचार्यनौटियाल जी उपस्थित थे।
अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उर्वशी, दिशा स्कूल की श्रीमती उर्मिला व गायत्री ज्ञान मंदिर समिति के कैप्टेन एस एस चौहान ने इस निस्वार्थ सेवा के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति का हार्दिक धन्यवाद् किया.

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति व हंस फाउंडेशन ने मजदूरों में कंबल वितरण किया

सर्दी के इस मौसम में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति गरीबों के लिए सहारा बन कर सामने आया है। रविवार दिनांक १२ जनवरी २०१४ को हंस फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने ग्रेटर नोएडा में सिल्वर सिटी सोसाईटी के आस पास निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों में 300 कंबलो का वितरण किया। इसके अलावा बच्चों महिलाओं में गर्म कपड़े व स्वेटर वितरण किया गया साथ ही बच्चों में बिस्कुट बांटे गए। गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति प्रत्येक वर्ष गरीबों के कल्याणार्थ गर्म कपड़े व कंबलों का वितरण ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करती आ रही है। इस वर्ष भी समिति ने बीते शुक्रवार की देर रात फूटपाथों पर सो रह गरीबों में 50 कंबल का वितरण किया था। इस अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, सुबोध नेगी, आर सी शर्मा, जे पी एस रावत, दिवाकर  उनियाल, ललित पाडलिया, हेम पाण्डेय, पुंडीर, सत्येन्द्र नेगी, जयप्रकाश रावत, आजाद मोहन, प्रभाकर सिंह, के सी पंत, बच्ची राम तथा हंस फाउंडेशन से श्री बी के त्यागी, रामेश्वर दुबे, जे पी पाण्डेय, राजेश कुमार शामिल रहे।

क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने अपना स्कूल (निर्धन वर्ग के बच्चों) के 95 बच्चों को गर्म स्वेटर एवं बिस्कुट वितरित किये

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य पर आज 25 दिसम्बर 2014 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने गामा प्रथम स्थित अपना स्कूल (निर्धन वर्ग के बच्चों) के 95 बच्चों को गर्म स्वेटर एवं बिस्कुट वितरित किये। इसके साथ ही  समिति सर्दी के इस मौसम में पिछले 4 वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 28 दिसम्बर २०१४ (रविवार) को ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों में 200 कंबलो व् गर्म कपड़ों का वितरण करेगी। इस अवसर अध्यक्ष श्री जेपीएस रावत, सुबोध नेगी, आर सी शर्मा, जैनेन्द्र पाल रावत, ललित पड़ेलिया, नरेश नैनवाल, सत्येन्द्र नेगी, आजाद मोहन, हेम पाण्डेय, राजपाल, त्रिलोक पंवार, के.सी. पंत,  गैरोला,निरंजन मित्तल,तारा दत्त उपस्थित थे। अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा,  ने इस निस्वार्थ सेवा के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति का हार्दिक धन्यवाद् किया गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति पिछले 4 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गरीबों के कल्याणार्थ गर्म कपड़े व कंबलों का वितरण ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करती आ रही है।