सांस्कृतिक संध्या 2017 में उत्तराखंडी कलाकारों ने मचाई धूम:

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति, द्वारा बीटा-2, क्लब ग्राउंड,में सातवां भव्य उत्तराखण्डी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट, ग्रेटर नोएडा), द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया।इसके बाद मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह, विंग कमांडर (Retd.) मुंडेपी, एवरग्रीन फैडरेशन के अध्यक्ष श्री इलम सिंह नागर, एक्टिव सिटीजन के श्री आलोक सिंह, श्री हरेंद्र भाटी, व उनकी टीम के सदस्य , अल्फा-1 R W A के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र भाटी, उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष श्री जे. पी. एस. रावत, स्मारिका के मुख्य संपादक श्री जनेन्द्र रावत, श्री आर सी शर्मा आदि द्वारा समिति की वार्षिक पत्रिका देवभूमि स्मारिका के भाग 6 का विमोचन किया गया। इसके तुरंत बाद, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे उत्तराखंड के मेधावी बच्चों, समिति द्वारा 15 अगस्त 2017 को आयोजित ड्राइंग कॉम्पिटिशन के विजेता बच्चों तथा शहर के समाज सेवी व्यक्तियों, समिति की महिला सदस्यों को समिति स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर श्री आलोक सिंह ने उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष जे पी एस रावत एवं उनकी पूरी टीम को इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी। श्री जेपीएस रावत ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथिगणों का हार्दिक धन्यवाद किया।  उसके बाद उत्तराखंडी कलाकारों श्री किशन महिपाल, ललित मोहन जोशी, रणजीत रावत, कविता रावत, दीपा पांडेय एवं शंकर धौण्डियाल ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। सुप्रसिद्ध गायक किशन महिपाल, ललित फौजी के गीतों पर दर्शको ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम रात 11 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान नंदा देवी की राजयात्रा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में उत्तराखंड के ग्रेटर नोएडा में रह रहे 1500 से अधिक परिवारों व उनके बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हैं। 2000 से ज्यादा दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया, इस वर्ष दर्शकों की संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा थी।  इस मौके पर जनेंद्र रावत, आर सी शर्मा, नत्थी सिंह पुंडीर, अजेन्द्र रावत, के.एन लखेड़ा, नंदकिशोर सुंदरियाल, महिपाल नेगी, ललित पडालिया, सुबोध कुमार नेगी, दिवाकर उनियाल, ओ.पी. ध्यानी, नरेश नैनवाल, हेम पाण्डेय, सत्येंद्र नेगी, योगेश जोशी, दी. एस. नेगी, त्रिलोक पवांर, के.एन. कांडपाल, तारादत्त शर्मा, जय प्रकाश रावत, बच्ची राम रतूड़ी, राजपाल सिंह, केशु पन्त,आज़ाद मोहन, प्रभाकर शाही, अशोक उपाध्याय, सुभाष कोटनाला, के. सी. पन्त, राजू सनवाल, मोहन ढौंडियाल, शुशील डबराल, हर्ष जोशी, पंडित भैरवदत्त मुन्देपी, शंकर कांडपाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, राजपाल सिंह, सुनील दत्त सिलवाल, कलम सिह राणा, संतोष शाह, दिनेश तिवारी,श्रीमती भारती रावत, सविता सेमवाल, मंजू, मीना नेगी, कविता रावत, आरती डबराल आदि सदस्य मौजूद रहे।

 

ग्रेटर नॉएडा में उत्तराखंड समिति द्वारा उत्तराखंडी होली मिलन एवं होलिका दहन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पूर्व संध्या पर दिनांक 12 मार्च 2017 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा, गामा-1,  ग्रेटर नोएडा में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. देर शाम पंडित भैरव दत्त मुंडेपी ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ। होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्य यंत्रों में होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया. इस मौके पर भारी संख्या में समिति के सदस्य सपरिवार मौजूद थे.