उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन .
मंगलवार दिनांक २६ मार्च २०१३ को होली की पूर्व संध्या पर श्री गौरीशंकर मंदिर, गामा १, ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने होली मिलन समारोह मनाया. इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही  संस्था के  कर्मठ कार्यकर्ताओं को संस्था में विशेष योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया  वहीँ होली की पूर्व संध्या पर होलिका का दहन भी किया गया. पंडित आनंद वर्धन नौटियाल ने
पूजा कर होलिका दहन के प्रक्रिया की शुरुआत की.

 

होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक
लोक नृत्य किया इसके बाद रंगों की होली खेली गयी व मिस्ठान  वितरण किया गया. इस मौके
पर समिति के सभी सदस्य सपरिवार मौजूद थे.