उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा बीटा 2 क्लब ग्राउंड में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, द्वारा रविवार 1नवमबर 2015 को बीटा-2, क्लब ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा, में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उदघाटन समिति के अध्यक्ष श्री जे.पी.एस. रावत ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके तुरंत बाद, उत्तराखंड के ग्रेटर नॉएडा में विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं, कुमारी नेमिका थपियाल, कुमारी शीतल ध्यानी, कुमारी अंजली भट्ट, कुमारी अदिति उन्नियाल, अनुपम सिंह पंवार, देवाशीष पुंडीर, 15 अगस्त को समिति द्वारा गौरी शंकर मंदिर गामा-१ में आयोजित ड्राइंग कॉम्पटीशन में ग्रुप ए कक्षा 1 -4 में प्रथम पुरस्कार आयुष्मान वेदवाल, द्वितीय पुरस्कार नीलेश सनवाल, तृतीय पुरस्कार तुषार जोशी को एव ग्रुप बी कक्षा 5 से 8 में प्रथम पुरस्कार ध्रुव जोशी, द्वितीय पुरस्कार, कुमारी कंचन जोशी, तृतीय पुरस्कार कुमारी ऋन्नी डबराल को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा शहर के समाज सेवी एव एक्टिव सिटीजन के सदस्य, सरदार मनजीत सिंह , जेपीएस रावत ,हरेन्द्र भाटी, अलोक सिंह को समिति द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही दयाल हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री जी.पी. सिंह को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीत माँ नंदा देवी राज जात की सुन्दर झांकी से की गयी. इसके बाद उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक श्री शिव दत्त पन्त, दीपा पन्त, माया उपाध्याय, सूर्यपाल सिरवान, पदम् गुसाईं, नरेन्द्र चौन्कोटिया ने अपने मधुर गीतों से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया. अंत में दर्शकों की विशेष फ़रमाईश पर उत्तराखंड की उभरती लोक गायिका माया उपाध्याय ने थिरकने वाले गाने गाकर रात 11.30 बजे तक सभी को खूब नचाया. लगभग 20000 दर्शकों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की वार्षिक पत्रिका “देवभूमि स्मारिका -४ ” का विमोचन किया गया। समिति के सदस्य मंच संचालक श्री डी.एस नेगी ने समिति द्वारा पिछले दिनों में ग्रेटर नॉएडा में समाज के लिए निस्वार्थ भाव से किये गए कार्यों का उलेख किया.
इस मौके पर अजेन्द्र रावत, सुबोध कुमार नेगी, सत्येन्द्र नेगी, ,नन्द किशोर, ललित मोहन पडलिया,आर.सी. शर्मा, नरेश नैनवाल, जैनेन्द्र पल सिंह रावत, योगेश जोशी, महिपाल नेगी, डी.एस नेगी, त्रिलोक पवार, आज़ाद मोहन, जे. पी. रावत, के. सी. पंत, बच्ची राम रतूड़ी, हेम पाण्डेय, राजू सनवाल, प्रभाकर सिंह आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।
- Uttarakhand Cultural Dance
- Mera dyura Mohana by maya Upadhyay
- dance