उत्तराखंड सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंडी कलाकारों ने मचाई धूम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, द्वारा बीटा-2, क्लब ग्राउंड, में छठवां भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विंग कमांडर के. एस. भण्डारी जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया । इससे पहले समिति के सभी पदाधिकारियों ने दीप जलाकर भारत माता के उन वीर सपूतों को जो वर्तमान हालातों में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए, श्रद्धांजलि दी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा समिति की वार्षिक पत्रिका देवभूमि स्मारिका का विमोचन किया गया।
इसके तुरंत बाद, उत्तराखंड के ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं, तथा शहर के समाज सेवी व्यक्तियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया । मेधावी छात्रों में चेतन चौहान , अक्षिता नेगी , निशा शाही , स्नेहा उपाध्याय , रितिक रावत शामिल थे
उसके बाद उत्तराखंडी कलाकारों श्री गजेन्द्र राणा, मुकेश कठैत, बिशन हराला, आशा जोशी, कविता गुसाईं एवं हास्य कलाकार गंगा ठाकुर ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। सुप्रसिद्ध गायक गजेन्द्र राणा के गीतों पर दर्शको ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम रात 11 बजे तक चलता रहा।
कार्यक्रम के दौरान राजनंदा देवी की राजयात्रा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में उत्तराखंड के ग्रेटर नोएडा में रह रहे 1000 से अधिक परिवारों व उनके बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हैं। इस मौके पर ललित पडालिया, सुबोध कुमार नेगी, नरेश नैनवाल, जनेंद्र रावत, हेम पाण्डेय, सत्येंद्र नेगी, नंदकिशोर सुंदरियाल, योगेश जोशी, त्रिलोक पवांर, आर सी शर्मा, नत्थी सिंह पुंडीर, अजेन्द्र रावत, के.एन लखेड़ा, महिपाल नेगी, के.एन. कांडपाल, तारादत्त शर्मा, जय प्रकाश रावत, बच्ची राम रतूड़ी, केशु पन्त,आज़ाद मोहन, प्रभाकर शाही, सुभाष कोटनाला, के. सी. पन्त, राजू सनवाल, मोहन ढौंडियाल, शंकर कांडपाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, राजपाल सिंह, सुनील दत्त सिलवाल आदि मौजूद रहे।