उत्तराखंड समिति ने बाल दिवस के अवसर पर निर्धन वर्ग के बच्चों को गर्म स्वेटर्स एवं बिस्कुट वितरित किये.
पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगातार पांचवी बार, बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज १४ नवम्बर को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने गामा प्रथम स्थित अपना स्कूल में पढ़ रहे निर्धन वर्ग के 100 बच्चों को गर्म स्वेटर्स एवं बिस्कुट वितरित किये. समिति के अध्यक्ष श्री जे.पी.एस. रावत ने कहा कि हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. इसके अतिरिक्त शर्दियों में समिति द्वारा निर्धन वर्ग के लोगों में कम्बल वितरण की व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आर. के. उषा, अध्यापिका उर्वशी, ललिता, के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष श्री जेपीएस रावत, ललित पाडलिया, सुबोध नेगी, महिपाल नेगी, जैनेन्द्र पाल रावत, तिवारी , मेहता, बच्ची राम, जयप्रकाश रावत, के.सी. पंत, कोटनाला, गैरोला आदि उपस्थित थे।
अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आर .के. उषा ने इस निस्वार्थ सेवा के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति का हार्दिक धन्यवाद् किया.
उत्तराखंड समिति ने साइट 4, ग्रेटर नॉएडा, में गायत्री ज्ञान मंदिर एवं प्रज्ञा विद्यालय में गरीब बच्चों को स्टेसनरी एवं बिस्कुट्स बांटे।
आज रविवार 18 जनवरी 2015 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने साइट 4, ग्रेटर नॉएडा, में चल रहे गायत्री ज्ञान मंदिर एवं प्रज्ञा विद्यालय में पढ़ रहे गरीब बच्चों को आरुषि बुक डिपो के सहयोग से स्टेसनरी (150 कापिया, पेन्सिल बॉक्स) एवं बिस्कुट्स बांटे। इस मौके पर स्कूल के संचालक कैप्टेन एस.एस.चौहान, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती वीना बंसल, मिथिलेश चौरसिया, कंचन नेगी, पंडित रामाधार भारतीय एवं शैलेन्द्र सिंह के अलावा उत्तराखंड समिति के उपाध्यक्ष श्री ललित पड़ेलिया, सुबोध नेगी, आर सी शर्मा, जैनेन्द्र पाल रावत, सत्येन्द्र नेगी, महिपाल नेगी, हेम पाण्डेय, मेहता, सतीश गैरोला, उपस्थित थे। स्कूल के संचालक कैप्टेन चौहान ने इस निस्वार्थ सेवा के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति का हार्दिक धन्यवाद् किया।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने झुग्गियों में चल रहे अपना स्कूल के बच्चों के परिवार को 100 गर्म स्वटर व बिस्किट वितरित किये
सर्दी के इस मौसम में एक बार फिर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने हंस कल्चरल फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से गरीब तबके के लोगों को गरम कपड़ों का वितरण किया। इस सर्दी में तीसरी बार आज रविवार 4 जनवरी 2015 को डेल्टा-1 के पास की झुग्गियों में चल रहे अपना स्कूल के बच्चों के परिवार को 100 गर्म स्वटर व बिस्किट वितरित किये। समिति के अध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि समिति आगे भी इस तरह जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी। अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ऊषा ने इस नेक कार्य के लिए उत्तराखंड समिति का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, सुबोध नेगी, जैनेन्द्र रावत,आर.सी. शर्मा, ललित पाडलिया,सत्येन्द्र नेगी, आजाद मोहन, हेम पाण्डेय, नरेश नैनवाल, मोहन ढोंढियाल, नंदकिशोर सुंदरियाल, एन एस पुंडीर, दिवाकर उनियाल, कृष्ण कुमार, जपाल, तिवारी, आदि सदस्य शामिल रहे।