समिति की पांच सदस्यीय टीम ने उत्तराखण्ड जाकर की जरुरतमंदों मदद।
देव भूमि उत्तराखण्ड की प्राचीन परम्परा को जीवंत रखने तथा समाज के लिए विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों को लगातार करते रहने वाली संस्था ‘उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति’, ग्रेटर नोएडा की एक पांच सदस्यीय टीम अध्यक्ष जे.पी. एस. रावत के नेतृत्व मे 19/12/2017 को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों से वहां के लोगों की मदद करने पहुंची। सर्वप्रथम समिति की टीम कोटद्वार मे निर्मल कुष्ठा सेवा आश्रम पहुंची, जहां कुष्ठ रोगियों को स्वेटर, गर्म टोपी तथा फलों का वितरण किया गया। इसके बाद कोटद्वार के शहीद स्मृति विकलांग एवं नेत्रहीन संस्थान में कम्बल, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल के बिलखेत स्थित आदर्श एकेडेमी जूनियर हाईस्कूल के निर्धन छात्रों को गर्म कपड़े और पाठ्य सामाग्री वितरित की गई। सामाजिक कार्यों के इसी क्रम अगले दिन टीम पौड़ी जिले के अयाल गांव पहुंची जहाँ आकस्मिक दुर्घटना में अपाहिज हुए 25 वर्षीय युवक पंकज कुमार को बतौर आर्थिक सहायता रुपये ग्यारह हजार नगदी के साथ समिति के सदस्य श्री अजेंद्र रावत ने व्हील चेयर प्रदान की। और अंत मे पांच सदस्यी दल ने पौड़ी जिले के सितनस्यूं पट्टी स्थित शक्तिपीठ, माता भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगण में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय के 70 बच्चों को स्वेटर एवं पाठ्य सामाग्री (स्टेशनरी) वितरित की साथ ही समिति ने एक निर्धन बच्चे को गोद लिया, जिसका सम्पूर्ण खर्च समिति उठाएगी। पाच सदस्यीय दल मे अध्यक्ष के साथ अन्य सदस्य अजेंद्र रावत, के. एन. कांडपाल, डी. एस. नेगी, महिपाल नेगी आदि थे।
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति हर वर्ष निर्धन वर्ग एवं जरुरतमंदों के कल्याणार्थ इस तरह के सामिजक कार्य करती आ रही है। जून 2013 मे केदार घाटी मे आई भयंकर प्राकृतिक आपदा से लेकर, 2016 मे पिथोरागढ़ जिले मे बादल फटने की घटना मे भी समिति ने ग्रेटर नोएडा से अपने सदस्यों की एक टीम को राहत सामग्री एवं धनराशि के साथ प्रभावित गाँवों मे भेजकर उनकी मदद की थी। इसके अलावा समिति हर साल ग्रेटर नॉएडा मे निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों को भी गर्म कपड़े व कम्बल वितरित करती है।
डायबिटीज वॉक
उत्तर प्रदेश डायबिटीज असोसिएशन द्वारा ग्रेटर नॉएडा के सिटी पार्क में आयोजित डायबिटीज वॉक के दौरान शहर के नागरिकों को डायबिटीज की समस्या के बारे में जागरूक करते हुए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री जे पी एस रावत एवं एक्टिव सिटीजन के सदस्य।
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने गौरी शंकर मंदिर, गामा 1, ग्रेटर नॉएडा के पास किया वृक्षारोपण।
पर्यावरण सुरक्षा के तहत 15 अगस्त के दिन पर्यावरण सुरक्षा के तहत 15 अगस्त के दिन उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने गौरी शंकर मंदिर, गामा 1, ग्रेटर नॉएडा के आस पास पेड़ लगाये। समिति हर साल ग्रेटर नोयेडा के आसपास वृक्षारोपण करती आ रही है। समिति के अध्यक्ष जे पी एस रावत ने कहा कि भविष्य में भी समिति पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करती रहेगी। इस मौके पर जे पी एस रावत के साथ आर सी शर्मा, श्रीमती मंजू, ललित पडलिया, नत्थी सिंह पुंडीर, दिवाकर उनियाल, हेम पाण्डेय, तारादत्त शर्मा, कुलदीपक बिष्ट, योगेश जोशी, नरेश नैनवाल, सुभाष मुंडेपि, रविन्द्र रावत, कलम सिंह राणा, चंद्रा नौटियाल आदि सदस्य मौजूद थे।पेड़ लगाये। समिति हर साल ग्रेटर नोयेडा के आसपास वृक्षारोपण करती आ रही है। समिति के अध्यक्ष जे पी एस रावत ने कहा कि भविष्य में भी समिति पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करती रहेगी। इस मौके पर जे पी एस रावत के साथ आर सी शर्मा, श्रीमती मंजू, ललित पडलिया, नत्थी सिंह पुंडीर, दिवाकर उनियाल, हेम पाण्डेय, तारादत्त शर्मा, कुलदीपक बिष्ट, योगेश जोशी, नरेश नैनवाल, सुभाष मुंडेपि, रविन्द्र रावत, कलम सिंह राणा, चंद्रा नौटियाल आदि सदस्य मौजूद थे।
ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता 2017 का आयोजन
71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर 15 अगस्त 2017 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा, गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, ग्रेटर नॉएडा में बच्चों के लिए देश भक्ति विषय पर एक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल के 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के 30 बच्चों ने भाग लिया. ज्यादातर बच्चों ने राष्ट्रध्वज के साथ साथ देश पर शहीद हुए क्रांतिकारियों की पेंटिंग बनायीं, इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को, समिति के नवम्बर मे होने वाले वार्षिक रंगारंग कार्यकर्म में पुरस्कृत किया जायेगा. समिति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई वितरित की।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति लगातार पिछले 6 वर्षों से ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल एवं गर्म कपडे वितिरित किये
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति लगातार पिछले 6 वर्षों से ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल एवं गर्म कपडे वितिरित करती आ रही है इसी क्रम में कल रविवार, दिनांक 08.01.2016, सुबह 11 बजे समिति के सदस्यों ने सेक्टर बीटा-1 के बीटा प्लाजा की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों को 100 कम्बल, बच्चों एवं महिलाओं को शौल, स्वेटर, जाकेट व् अन्य गर्म कपड़े वितरित किये, साथ ही बच्चों में बिस्कुट बांटे गए। इसके अलावा सायं 7 बजे डेल्टा-1, पेट्रोल पंप के पास बनी 50 से 60 झुगियों में भी कम्बल एवं गर्म कपडे वितरित किये गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति प्रत्येक वर्ष गरीबों के कल्याणार्थ गर्म कपड़े व कंबलों का वितरण ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करती आ रही है। इस अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, सुबोध नेगी, आर सी शर्मा, जनेंद्रपाल रावत, ललित पाडलिया, हेम पाण्डेय, जयप्रकाश रावत, एन एस पुंडीर, तारा दत्त शर्मा, राजू सनवाल, केसी पंत, के. एन कांडपाल, जयप्रकाश रावत, सत्येन्द्र नेगी, प्रभाकर सिंह, राजपाल, सुभाष मुन्डेपी, बच्ची राम रतूड़ी, सतीश गैरोला, आदि मौजूद थे।