उत्तराखंड समिति ने मजदूरों एवं गरीब बच्चों को कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटकर मनाया क्रिसमस डे

ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 25 दिसम्बर को ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं उनके बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। इस मौके पर संस्था को ओर से झुग्गियों में जाकर गरीब मजदूरों एवं उनके बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े एवं बिस्कुट्स वितरित किये गए।

blanket-distribution

बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” पिछले 7-8 वर्षों से लगातार निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी आदि वितिरित करती आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की निर्माणाधीन ईमारत में मनीषा प्रोजेक्ट के अंडर काम कर रहे मजदूरों को 100 कम्बल, तथा पास की झुग्गियों में रह रहे उनके बच्चों एवं महिलाओं को शौल, स्वेटर, जाकेट व् अन्य गर्म कपड़े तथा बिस्कुट वितरित किये।

फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों में बांटे गर्म कम्बल

blanket-distribution

इसके अलावा संस्था के सदस्यों ने देर शाम डेल्टा-1, पेट्रोल पंप के पास बनी  झुगियों में रह रहे गरीब परिवारों में भी कम्बल, गर्म कपड़े एवं बिस्कुट वितरित किये। इसके बाद कुछ सदस्यों ने रात करीब 10 बजे जगत फार्म मार्किट के आसपास फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये।blanket-distribution

इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, आर सी शर्मा, जनेंद्रपाल रावत, ओपी ध्यानी, हेम पाण्डेय, एन.ए.स पुंडीर, के.एन. लखेड़ा, डी.एस. नेगी, सुबोध नेगी, के.के. पंत, अशोक उपाध्याय, सुशील डबराल, के.एन कांडपाल, जयप्रकाश रावत, सत्येन्द्र नेगी, आजाद मोहन, बच्ची राम रतूड़ी, संतोष शाह, हेम भट्ट, दिलीप नेगी, सतीश गैरोला, एन.एस. नेगी, योगेश जोशी, सुभाष मुन्डेपी आदि मौजूद थे।