हम उत्तराखंडी छौं” की अदभुत प्रस्तुति के साथ देवभूमि के रंग में रंगा ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा रविवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्लब ग्राउंड में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ से आये रामगंगा सांस्कृतिक कला केंद्र के लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की खुबसूरत छटा बिखेर दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, भगवत मनराल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “हम उत्तराखंडी छौं” रही, इस अद्भुत प्रस्तुति में पृथक उतराखंड राज्य आन्दोलन से लेकर पहाड़ की नारी की कर्मठ जीवन शैली तथा देश के लिए शहीद होने वाले उत्तराखंड के वीर सपूतों की गाथा को निर्देशक भगवत मनराल ने जिस खूबसूरती से संजोया और जिस संजीदगी से इस नृत्य नाटिका को कलाकारों ने फलीभूत किया उसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। इस यादगार प्रस्तुति के ख़त्म होने पर सभी दर्शकों ने खड़े होकर पूरी टीम का आभार प्रकट किया।

करीब 5 घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड की संकृति की छटा बिखेरी, वहीँ अपने जबरदस्त गानों में उपस्थित दर्शकों को झुमने/नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के रॉक स्टार सिंगर गजेंद्र राणा, सुप्रसिद्ध लोक गायक गोपाल मठपाल, लोक गायिका दीपा चौहान, प्रीति मठपाल आदि लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकगीत प्रस्तुत किये। हास्य कलाकार एवं मंच संचालक पन्नू गुसाईं ने कॉमेडी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उतराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी पेश की गई। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था।

इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह (हरीजी ट्रेवल्स), विशिष्ट अतिथि एसपी देहात, कुमार रणविजय सिंह द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-8 का विमोचन किया गया। इसके अलावा हर वर्ष की भांति सी वर्ष भी समिति ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम सहित ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों को समिति द्वारा इस मंच पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं तथा महिला सदस्यों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत मोतीशाह का था,  जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं, उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ सदस्य डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ग्रेटर नोएडा में हुए उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या 2018 की झलकियाँ: देखें

अगिली बगीली रे लौंडा चंद्रा सुपरहिट गढ़वाली गीत संगीता ढौंडियाल की मधुर आवाज में

माया लौंडा मालुवा सुपरहिट कुमाऊनी गीत- आशा नेगी की शानदार प्रस्तुति

सुप्रसिद्ध नन्दा देवी राजजात- रणजीत रावत

खेला पांसो सुपरहिट गढ़वाली गीत संगीता ढौंडियाल की मधुर आवाज में

ओ लौंडा मोहना नि करा फैशना सुपरहिट कुमाऊनी गीत-आशा नेगी

सुपर हिट गढ़वाली गीत “ढोल दमौं भी बजि गिनी” संगीता ढौंडियाल की आवाज में

बसंती छोरी सुपरहिट कुमओंनी सॉंग – दीनदयाल छैलाबाबू

भलु लगद भानुली तेरु मठु-मठु हितुणु रे -रणजीत रावत, संगीता ढौंडियाल

1 मार्च 2018 को होली की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन कार्यक्रम।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पूर्व संध्या पर दिनांक 01 मार्च 2018 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा, गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांय 7:00 बजे होलिका व नरसिंह भगवान की पूजा के बाद होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की गयी। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ, होलिका दहन के साथ-साथ उत्तराखंड के बाध्य यंत्रों (ढोल,दमाऊ व मसक बाजा) एवं पारंपरिक होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया। इस वर्ष समिति ने रंगों के बजाय फूलों की होली खेलने का निर्णय लिया, अतः सभी ने चन्दन का टीका लगाकर, फूलों की होली खेली एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर भारी संख्या में समिति के सदस्य सपरिवार मौजूद थे।

 

सांस्कृतिक संध्या 2017 में उत्तराखंडी कलाकारों ने मचाई धूम:

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति, द्वारा बीटा-2, क्लब ग्राउंड,में सातवां भव्य उत्तराखण्डी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट, ग्रेटर नोएडा), द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया।इसके बाद मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह, विंग कमांडर (Retd.) मुंडेपी, एवरग्रीन फैडरेशन के अध्यक्ष श्री इलम सिंह नागर, एक्टिव सिटीजन के श्री आलोक सिंह, श्री हरेंद्र भाटी, व उनकी टीम के सदस्य , अल्फा-1 R W A के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र भाटी, उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष श्री जे. पी. एस. रावत, स्मारिका के मुख्य संपादक श्री जनेन्द्र रावत, श्री आर सी शर्मा आदि द्वारा समिति की वार्षिक पत्रिका देवभूमि स्मारिका के भाग 6 का विमोचन किया गया। इसके तुरंत बाद, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे उत्तराखंड के मेधावी बच्चों, समिति द्वारा 15 अगस्त 2017 को आयोजित ड्राइंग कॉम्पिटिशन के विजेता बच्चों तथा शहर के समाज सेवी व्यक्तियों, समिति की महिला सदस्यों को समिति स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर श्री आलोक सिंह ने उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष जे पी एस रावत एवं उनकी पूरी टीम को इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी। श्री जेपीएस रावत ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथिगणों का हार्दिक धन्यवाद किया।  उसके बाद उत्तराखंडी कलाकारों श्री किशन महिपाल, ललित मोहन जोशी, रणजीत रावत, कविता रावत, दीपा पांडेय एवं शंकर धौण्डियाल ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। सुप्रसिद्ध गायक किशन महिपाल, ललित फौजी के गीतों पर दर्शको ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम रात 11 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान नंदा देवी की राजयात्रा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में उत्तराखंड के ग्रेटर नोएडा में रह रहे 1500 से अधिक परिवारों व उनके बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हैं। 2000 से ज्यादा दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया, इस वर्ष दर्शकों की संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा थी।  इस मौके पर जनेंद्र रावत, आर सी शर्मा, नत्थी सिंह पुंडीर, अजेन्द्र रावत, के.एन लखेड़ा, नंदकिशोर सुंदरियाल, महिपाल नेगी, ललित पडालिया, सुबोध कुमार नेगी, दिवाकर उनियाल, ओ.पी. ध्यानी, नरेश नैनवाल, हेम पाण्डेय, सत्येंद्र नेगी, योगेश जोशी, दी. एस. नेगी, त्रिलोक पवांर, के.एन. कांडपाल, तारादत्त शर्मा, जय प्रकाश रावत, बच्ची राम रतूड़ी, राजपाल सिंह, केशु पन्त,आज़ाद मोहन, प्रभाकर शाही, अशोक उपाध्याय, सुभाष कोटनाला, के. सी. पन्त, राजू सनवाल, मोहन ढौंडियाल, शुशील डबराल, हर्ष जोशी, पंडित भैरवदत्त मुन्देपी, शंकर कांडपाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, राजपाल सिंह, सुनील दत्त सिलवाल, कलम सिह राणा, संतोष शाह, दिनेश तिवारी,श्रीमती भारती रावत, सविता सेमवाल, मंजू, मीना नेगी, कविता रावत, आरती डबराल आदि सदस्य मौजूद रहे।

 उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति की नई कार्यकारिणी:

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नॉएडा की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए आज दिनांक 2 जुलाई 2017 को हुए चुनोवों में श्री जे पी एस रावत को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया,  इसके आलावा श्री हेम पाण्डेय को महासचिव तथा श्री ओम प्रकाश ध्यानी को कोषाध्यक्स निर्वाचित किया गया।
इसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से अन्य पदों का चुनाव किया,  श्री आर सी शर्मा को मुख्य सलाहकार, श्री आर सी बिजल्वाण जी एवम् श्री नत्थी सिंह पुंडीर को वरिष्ठ सलाहकार, श्री जनेद्र रावत को मुख्य संपादक व सलाहकार चुना गया। श्री अजेंद्र रावत (VK Optical) को वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया, पूर्व महासचिव श्री सुबोध नेगी एवम् पूर्व उपाध्यक्ष श्री ललित पडलिया को उनके अनुभव एवम् उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सलाहकार समिति में जगह दी गयी है, इसके अतिरिक्त श्री नन्द किशोर सुन्दरियाल, श्री महिपाल नेगी, श्री दिवाकर उनियाल, श्री सुशील डबराल एवम् श्री के एन लखेड़ा को भी सलाहकार मंडल में रखा गया है।श्री के एन काण्डपाल को उपाध्यक्ष, श्री तारादत्त शर्मा को सह सचिव एवम् श्री बच्ची राम रतूड़ी को उप कोषाध्यष चुना गया है। श्री राजू सनवाल, सुभाष कोटनाला, श्री के सी पंत एवम् श्री राजपाल सिंह को सांस्कृतिक सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है । श्री एस एस नेगी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। श्री जे पी रावत को समिति का पी आर ओ नियुक्त किया गया है। श्री डी एस नेगी को वरिष्ठ उदघोषक एवम् श्री त्रिलोक पंवार को कनिष्ठ उदघोषक नियुक्त किया गया है। प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी श्री सुनील दत्त सिलवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री नरेश नैनवाल को दी गयी है। संचार संबंधी जिम्मेदारी पूर्व की भांति श्री कृष्ण पंत को दी गयी है। पंडित भैरव दत्त मुंडेपि को समिति का ज्योतिषाचार्य नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हर सेक्टर से कुछ सदस्यों को सेक्टर सचिव का पद दिया गया है।

 होली की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन कार्यक्रम।

होली की पूर्व संध्या पर दिनांक 23 मार्च 2016 को श्री गौरीशंकर मंदिर, गामा-1, ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा होली मिलन व होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाम 6.45 पर पंडित भैरव दत्त मुन्डेपी ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ। होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया. इस मौके पर भारी संख्या में समिति के सदस्य सपरिवार मौजूद थे.

 

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति (ग्रेटर नोएडा) ने रामनगर जाकर दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े एवं कम्बल बांटे।

यूएसआर इंदु जूनियर इंदु समिति बसई द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित की जा रही जेएसआर स्कूल, रामनगर में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा गठित दल के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया नहीं बल्कि प्रोत्साहन की जरूरत है। उनका उत्साहवर्धन करने से वह भी राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने में सक्षम हो सकते हैं। संस्था के सदस्यों ने बच्चों द्वारा वेस्ट मैटेरियल से तैयार की गई सामग्री का भी अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस दल में समिति के अध्यक्ष श्री जेपीएस रावत के अलावा श्री अजेन्द्र रावत, श्री तारादत्त शर्मा, श्री महिपाल नेगी, श्री के. एन. कांडपाल आदि शामिल थे।

ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

69 वें स्वतंत्रता दिवस के उप्लक्स पर आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा, गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, ग्रेटर नॉएडा में बच्चों के लिए देश भक्ति विषय पर एक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल के कक्षा1 से कक्षा 5 तक के ३० बच्चों ने भाग लिया. ज्यादातर  बच्चों ने राष्ट्रध्वज के साथ साथ देश पर शहीद हुए क्रांतिकारियों की पेंटिंग बनायीं, तो कुछ बच्चों ने स्वर्गीय डा. कलाम साहब की पेंटिंग बनायीं.  इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने  वाले छात्रों को, समिति के 1 नवम्बर को होने वाले वार्षिक रंगारंग कार्यकर्म में पुरस्कृत किया जायेगा. समिति ने इस मौके पर बच्चों को मिठाईयां बांटी.